ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
#मीटू अभियान के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हर्रास्मेंट का आरोप लगाया है। यह विवाद कई दिनों से सुखियों में छाया हुआ है। इसके बाद इस मुद्दे पर इतनी चर्चा हुई कि नाना पाटेकर से सवाल पूछे जाने लगे। तनुश्री का कहना था कि नाना पाटेकर ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य से कह कर सॉन्ग में इंटीमेट स्टेप्स रखवाए थे।
तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण के आरोप में नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। अभिनेत्री के वकील ने बताया कि पुलिस रविवार को तनुश्री के बयान दर्ज करेगी। एक इंटरव्यू में तनुश्री ने आरोप लगाया है कि 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। उधर, महाराष्ट्र में किसानों की विधवाओं ने नाना के समर्थन में अभिनेत्री के पोस्टर जलाए।
हालांकि नाना ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया है। नाना ने 2 दिन पहले फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग से लौटकर कहा था कि वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपना पक्ष मीडिया के सामने रखेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा था कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य भी शामिल होंगे लेकिन अब ऐसी खबर है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसल कर दिया गया है।
बता दें, साल 2004 में ‘मिस इंडिया’ का टाइटल जीतने वाली तनुश्री ने 2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘ढोल’, ‘गुड बॉय बेड बॉय’, ‘स्पीड’ जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2010 में फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में नजर आई थीं।