एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान मीडिया द्वारा उनकी बेटी इनाया और भतीजे तैमूर को लगातार फॉलो किए जाने पर आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि ये दोनों ही अभी काफी छोटे हैं तो उन्हें उनकी प्राइवेसी दी जानी चाहिए
सोहा ने कहा- हम समझते हैं कि लोगों से रूबरू होना हमारे काम का हिस्सा है लेकिन यह हमारे लिए है न कि हमारे बच्चों के लिए, इसलिए उन्हें मीडिया द्वारा एक्सपोज करना गलत है। मुझे लगता है कि ये बेहद ज्यादा है। खासतौर पर तैमूर के लिए। भले ही ये उसके लिए अब आम बात हो गई है लेकिन बचपना पूरी तरह से मासूमियत से भरा होता है और मुझे लगता है इस तरह उसे छीना नहीं जाना चाहिए।
आगे उन्होंने अपनी बेटी के बारे में कहा- ‘इनाया ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है। मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और मेरी दुनिया भी हमेशा के लिए बदल चुकी है। अब सिर्फ उसे प्राथमिकता मिलती है और बाकी सारी चीजें बाद में आती हैं।
वही सोहा ने तैमूर और इनाया की बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो तैमूर को इनाया के पास अकेला नहीं छोड़ते क्योंकि उन्हें डर है कि तैमूर इनाया को चोट न पहुंचा दें। तैमूर अभी छोटे हैं और वो चीजों को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं। इसी बात के चलते सैफ भी घरपर इनाया के पास तैमूर का काफी ख्याल रखते हैं।