सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
दो हिंदी फ़िल्म में अभिनय करने के बाद भी शिखा मल्होत्रा को लगता है कि कहीं उन्हें भी सुशान्त की तरह बाहर का रास्ता न दिखा दिया जाए। शाहरुख़ खान की फ़िल्म फ़ैन और तापसी की रनिंग शादी में शिखा काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी फ़िल्म कांचली को ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर रीलीज़ नहीं किया जा रहा है। इस बात से शिखा में डर बैठ गया है।
बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने एक अलग पहचान बनाई है। वो उस समय कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं, वो मुंबई के एक अस्पताल में वॉलनटिअर के रूप में 3 महीने से लगी हुई हैं। लेकिन इन सबके बीच उनके मन में एक अलग सा भय सता रहा है, बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उन्हें अपने डूबते करियर का डर सताने लगा है।
नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री का माहौल गर्माया हुआ है। और यह मुद्दा आज का नही बल्कि वर्षो से चली आ रही एक प्रथा है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी चलाया जा रहा है। सुशांत जैसे न जाने कितने लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं।
शिखा मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अंदर के डर का खुलासा करते हुए बताया है कि, फ़िल्म ‘कांचली लाइफ इन ए स्लो’ में कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल पाने के लिए करीब 6 साल की मेहनत की, फिल्म तो मिल गई, लेकिन रिलीज होने के लिए थिएटर नहीं मिला।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर शिखा मल्होत्रा ने कहा, ‘जब सुशांत जैसे सुपरस्टार के साथ जब पक्षपात हो सकता है, उनके सामने को तो मैं बहुत छोटी ऐक्ट्रेस हूं, सुशांत की मौत बाद मैं डरी हुई हूं, जब भी मैं इस बारे में सोचती हूं मुझे नींद नहीं आती है, मेरे पैरंट्स भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बहुत डरे हुए हैं।’
ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले मेरी फिल्म को रिलीज होने से मना कर देते हैं, आप मेरी फिल्म को रिलीज तो करो, यदि ऑडियंस फिल्म देखने के बाद बोरियत महसूस करती है और मुझसे कहती है कि तुम नर्स ही ठीक है तो मैं मान लूंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले तय नहीं कर सकते हैं कि फिल्म चलेगी या नहीं।’
शिखा मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘चार महीने से अपने घर का किराया नहीं दिया है, मुझे लेकर अगर किसी छोटे डायरेक्टर ने सब दांव पर लगाकर अगर फिल्म बनाई है, तो हमें जनता के सामने तो जाने दो। मेरी फिल्म को रिलीज करने के लिए मैंने कई बड़े डायरेक्टर्स, ऐक्टर्स को कहा लेकिन किसी की तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला।’