ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो 21st दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देनेवाला है, जिसके लिए फैंन्स बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे है। शाहरुख खान लगभग डेढ़ साल बाद फिल्म ‘जीरो’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र पहले जारी कर दिया गया है।
फिलहाल फैन्स बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं जो कि 2 नवंबर यानी की शाहरुख के बर्थडे के मौके पर रिलीज होने वाला है। ट्रेलर के पहले से ही फैन्स को उम्मीद है कि यह फिल्म शाहरुख को फिर से ऊंचाइयों पर ले जाएगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रड्यूसर आनंद एल राय ने उम्मीद जताई थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 350 करोड़ तक पहुंच सकती है।
वेल, अब ताज़ा ख़बरों की माने तो शाहरुख़ खान की ‘जीरो’ के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को 100 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को कम से कम 190 करोड़ का कलेक्शन तो करना ही होगा।वही बता दे कि दिलचस्प यह है भले ही ‘जीरो’ के राइट्स 100 करोड़ में बेचे गए हैं लेकिन फिर भी यह 2015 में शाहरुख़ और काजोल आई ‘दिलवाले’ से कम है। ‘दिलवाले’ के राइट्स 130 करोड़ में दिए गए थे।
बता दें कि आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना और अनुष्का शर्मा भी हैं। ईद के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसमें शाहरुख के साथ सलमान खान भी नजर आए थे। ‘जीरो’ के रिलीज होने के अगले हफ्ते ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ रिलीज हो रही है। इसलिए इस फिल्म को पहले से कम कीमत पर बेचा गया है।