एनपी डेस्क न्यूज़
सलमान खान, अक्षय कुमार और दूसरे बॉलीवुड स्टार्स कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और प्रभु देवा पर एक इंडियन-अमेरिकन प्रमोटर ने केस दर्ज किया है। उनका इल्जाम है कि उन पर पैसे लेने के बावजूद कॉन्सर्ट में परफॉर्म ना करने का आरोप लगा है।
इनके अलावा उदित नारायण, अल्का याग्निक और उषा मंगेशकर पर भी केस किया गया है। वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने अपने मुकदमे में भारतीय कलाकारों और उनके एजेंट्स मैट्रिक्स इंडिया इंटरटेंमेंट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है। ‘द वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप’ ने अमेरिका के इलिनॉय स्थित नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज कराया है।
दरअसल, द वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने 1 सितंबर, 2013 को शिकागो के सीयर्स सेंटर में एक कॉन्सर्ट रखा था। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके पर इसका आयोजन किया जाना था। कंपनी का आरोप है कि सेलेब्स ने एडवांस लेने के बावजूद शो में परफॉर्म नहीं किया।
कंपनी का आरोप है कि सलमान को 2 लाख अमेरिकी डॉलर, कैटरीना को 40 हजार अमेरिकी डॉलर और सोनाक्षी को 36 हजार अमेरिकी डॉलर एडवांस के तौर पर दिए गए थे। हालांकि, इसी दौरान काला हिरण मामले में सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और उनके विदेश जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इस वजह से शो को कैंसिल करना पड़ा था।
शो कैंसिल होने की वजह से कंपनी को 10 लाख डॉलर का नुकसान हुआ। आरोप के मुताबिक, किसी ने भी पैसे नहीं लौटाए। यही नहीं इन एक्टर्स ने अन्य प्रमोटर के साथ कॉन्सर्ट करने का करार कर लिया।