एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडियन आइडल 2018 का अनाउसमेंट हो चुका है। ऑडिशन की भी शुरुआहो गई है। एक मई से देश के तमाम शहरों में ऑडिशन की शुरवात हो जाएगी। अगर आप भी इंडियन आइडल में अपना हुनर को आजमा चाहते है। तो इसके लिए आपको पहले ऑडिशन फेस करना होगा।
बता दें कि इंडियन आइडल में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 1 अप्रैल 2018 तक 15 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। ऑडिशन के लिए आपको एज और एड्रेस प्रूफ देने होंगे। ऑडिशन की अन्य जानकारी के लिए आप सोनी टीवी की इंडियन आइडल की साइट पर जा सकते हैं।
आप को बता दें, ऑडिशन देश के 11 शहरों में होंगे। ये शहर हैं जयपुर (1 मई), लखनऊ (3 मई), गोवाहाटी(5 मई), भुवनेश्वर(7 मई), देहरादून(9 मई), चंडीगढ़(11 मई), कोलकाता(13 मई), हैदराबाद(16 मई), दिल्ली(19 मई), इंदौर (23 मई) और मुंबई (27 मई)। इंडियन आइडल अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म है।
नेहा कक्कड़ ‘इंडियन आईडल’ में निर्णायक के तौर पर होगीं । इस शो में नेहा के साथ गायक और संगीतकार विशाल ददलानी भी निर्णायक के रूप में नजर आएंगे। शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन’ पर होगा।