एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘संजू’ सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच गई है, जिसे उम्मीद के मुताबिक अच्छी ओपनिंग मिली है लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म के निर्माताओं के लिए बुरी खबर है टि्वटर पर SanjuLeaked नाम से हैश टैग ट्रेंड कर रहा है।
इसमें दावा किया जा रहा है कि संजू एचडी प्रिंट के साथ लीक हो चुकी है। इसके बाद संजू के कुछ प्रशंसक सक्रिय हुए और उन्होंने पायरेटेड कॉपी न देखकर थिएटर में जाने को कहा। साथ ही Torrent लिंक को शेयर न करने को भी कहा गया। एक यूजर ने लिखा है, “सेंसर बोर्ड को संजू में टॉयलेट वाले सीन पर आपत्ति है, लेकिन पूरी फिल्म लीक होने पर नहीं. ऐसा क्यों?”
बता दें कि ट्रेड एक्सपर्ट ने रिलीज के फर्स्ट वीकेंड में 100 करोड़ रुपए कमाने की संभावना जताई थी। लेकिन यदि इसकी पायरेटेड कॉपी वायरल होती है तो फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है।
वैसे इससे पहले भी खबर आई थी कि रिलीज के एक दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीन पर कैंची चलाने को कहा था, जिसमें संजू जेल में बंद हैं और टॉयलेट का पानी ओवरफ्लो हो जाता है और संजू के लाख चिल्लाने पर भी उनकी कोई मदद करने नहीं आता है, अब ये सीन फिल्म में है या नहीं ये तो फिल्म देखने के ही बात पता चलेगा।
रणबीर और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ काम किया है, फिल्म पहले ही दिन फिल्म हाउसफुल जा रही है । क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को ऐतिहासिक बताया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का मास्टर पीस कहा है।