एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए रण में पीएम मोदी मैसूर पहुंचे, मैसूर की चामराजनगर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक के चुनाव की खबरें आती रहती हैं। जिसमें कहा गया कि, यहां बीजेपी की हवा चल रही है। लेकिन भीड़ देखकर मैं कह सकता हूं कि हवा नहीं आंधी चल रही है।
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष अपनी माता सोनिया गांधी की बात तक नहीं मानते हैं। आपकी माताजी ने कहा था कि 2009 तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाएंगे, लेकिन आप चुप क्यों बैठे हैं।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष अति-उत्साह में मर्यादा तोड़ देते हैं। 28 अप्रैल को हमने एक नया इतिहास बनाया है। 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंची है। जिससे लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ है।
पीएम ने कहा, कर्नाटक में 2014 तक 39 गांव ऐसे थे। जहां पर बिजली नहीं थी। जहां पर बीजेपी ने अब बिजली पहुंचाई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले मजदूरों का मजाक उड़ाते थे। उनकी बेइज्जती करते थे।
पीएम ने कहा कि, राहुल गांधी ने मुझे चुनौती दी थी कि वह जब संसद में बोलेंगे तो मैं 15 मिनट वहां बैठ नहीं पाउंगा। राहुल ने सही कहा था, क्योंकि वो ‘नामदार’ हैं और हम ‘कामदार’ हैं और हम आपके सामने कैसे बैठ सकते हैं। मैं कहता हूँ कि राहुल किसी भी भाषा में 15 मिनट बिना कागज के बोलकर दिखाएं, तब जाने हम।
इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 17 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इन रैलियों के लिए पार्टी की ओर से सोच-समझकर रणनीति तय की गई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 150सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।