OMG! क्यों सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं प्रिया वॉरियर 

प्रिया प्रकाश को SC ने दी राहत

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के एक छोटे से वीडियो से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहीं प्रिया प्रकाश वॉरियर आखिर सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंच गई। बता दें कि प्रिया के अपने खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक केस को रद्द करने के लिए पहुंची थी। हाल ही में उनकी फिल्म का एक वीडियो इतना वायरल हुआ था कि लोग उनके दीवाने हो गए।  

हाल ही में प्रिया प्रकाश और इस फिल्‍म के निर्माताओं के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई थी।फिल्‍म के रिलीज हुए पहले गाने में प्रयोग किए गए शब्‍दों पर आपत्ति जताई गई थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि गाने से कुछ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सैय्यद इलयास के अनुसार, गाने में अल्‍लाह का नाम लिया गया है।

ख़बरों के अनुसार, याचिका में कहा गया है कि मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘मनिक्या मलारया पूवी’ पर उठा विवाद बेमतलब है। ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है। इस याचिका के मुताबिक, गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था। 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को गा रहे हैं। यह सारी समस्या समझ को लेकर उठी है, जिसमें  गैर मलयालम भाषी लोग हैं, जो इस गाने को समझ नहीं पाए हैं। उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए।

बता दें कि प्रिया प्रकाश ने पॉपुलरटी को लेकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्‍हें 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर सिर्फ एक दिन में मिले हैं। प्रिया प्रकाश वारियर के एक ही दिन में 605 हजार फॉलोअर बढ़ गए हैं। वहीं प्रिया के इंस्‍टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर हैं। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.