सिनेप्रवाह |Navpravah Desk
नेटफ्लिक्स की आगामी हॉरर सीरीज बेताल के निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। मराठी लेखक समीर वाडेकर और महेश गोस्वामी ने शाहरुख़ ख़ान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दायर किया है।
उन्होंने बेताल के निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ज़ोम्बी फिल्म की कहानी चुराई है, जिसका शीर्षक है ‘वेताल’।
मिड डे में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक़, पिछले हफ्ते जब बेताल का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, उसके बाद बाद समीर और महेश ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया।
Zombie Story Haunts #Betaal! Marathi Writers Allege That Makers Lifted The Plot Of Their Film #Vetaal
Via. @MoharBasu https://t.co/dOS4AEiUGY
— Mid Day (@mid_day) May 23, 2020
खबर के अनुसार, समीर ने कहा कि हमने कई प्रोडक्शन हाउस को ये कहानी सुनाई थी, लेकिन ये कहानी हम रेड चिलीज़ के पास नहीं ले गए थे,इसलिए उनपर कोई दबाव नहीं है। लेकिन जिस प्लेटफार्म पर यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, उन्हें तो यह पता होना चाहिए।
We had taken our script to several production houses. We hadn't pitched it to Red Chillies Entertainment, so the onus isn't on them, but on the platform that commissioned it. I haven't been able to figure out how [the idea] reached them-Sameer Wadekar https://t.co/ejWOKa3Nwy
— Fenil Seta (@fenil_seta) May 23, 2020
समीर ने बताया कि मेरी स्क्रिप्ट स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के में रजिस्टर्ड है और मैंने इसकी जानकारी एसोसिएशन को दे भी दिया है।
बेताल का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने किया है, जबकि पैट्रिक ग्राहम और सुहानी कंवर ने इसे लिखा है। यह नेटफ्लिक्स पर 24 मई, 2020 को रिलीज होगी।