एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वरुण धवन और बनिता संधू स्टारर फिल्म अक्टूबर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर पर चोरी का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट ने इस कहानी और फिल्म को मराठी फिल्म आरती- द अननॉन लव स्टोरी’ की कॉपी बताया है। फिल्ममेकर हेमल त्रिवेदी ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि ‘अक्टूबर’ 2017 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘आरती- द अननॉन लव स्टोरी’ की नकल है। जिसे सारिका माने ने बनाया था।
उन्होंने लिखा, शुजीत सरकार ने फिल्म का प्लॉट, स्टोरी चुराने के साथ ओरिजनल फिल्म से सीन्स और लुक भी हूबहू कॉपी किया है। अक्टूबर के डायरेक्टर ने कभी भी मराठी फिल्म के राइट्स नहीं मांगे ना ही ओरिजनल फिल्म की मेकर सारिका से कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने यह भी बताया कि मराठी फिल्म ‘आरती’ फिल्म डायरेक्टर के भाई सनी की निजी जिंदगी की कहानी पर बनी है।
सुजीत सरकार की इस हरकत से सारिका इस कदर तनाव में आ गई हैं कि वो सुसाइडल केस हो गई हैं। पिछले कई दिनों में वे देश के कई संस्थानों में गईं लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। न्याय पाने के लिए वे 2 लाख तक खर्च कर चुकी हैं। सारिका एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। मराठी फिल्म आरती को बनाने के लिए उन्होंने अपना पुश्तैनी घर तक बेच दिया था। वे कानूनी कार्रवाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं हैं।
मैंने मराठी फिल्म को हिंदी में बनाने के लिए 40% राइट्स ले लिए थे। सॉन्ग कंपोजिशन और स्क्रीनप्ले लिखने में भी इंवेस्ट कर दिया था। हम आरती का हिंदी वर्जन बनाने ही वाले थे कि अक्टूबर रिलीज हो गई। हमें इंसाफ चाहिए। मैं सारिका की इस लड़ाई में मदद करूंगा।
बता दें कि ‘अक्टूबर’ लेखिका जूही चतुर्वेदी की कहानी है। जो इससे पहले ‘विक्की डोनर’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों की कहानियां लिख चुकी हैं। अक्टूबर 13 अप्रैल को रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले हफ्ते में यह फिल्म अभी तक 30 करोड़ रुपये कमा चुकी है।