IIFA में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इरफान का ट्वीट कर कहा ‘धन्यवाद’

इरफान का ट्वीट कर कहा 'धन्यवाद'
इरफान का ट्वीट कर कहा 'धन्यवाद'

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

आईफा अवॉर्ड्स 2018 में एक्टर इरफान खान को हिंदी मीडियम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वे लंदन में “न्यरोएंडोक्राइन कैंसर” का इलाज करा रहे हैं इसलिए वे अवॉर्ड खुद नहीं ले पाएं। लेकिन उन्होंने एक ट्वीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया है। इरफान ने ट्वीट किया, “आइफा और इस सफर का हिस्सा बनने वाले दर्शकों का धन्यवाद।

इरफान ने ट्वीट में लिखा- ”थैंक्यू आईफा और फैंस जो मेरी जर्नी में मेरे साथ रहे।” बता दें, इरफान ने हिंदी मीडियम में ऐसे पिता का रोल निभाया था जो अपने बच्चे का एडमिशन दिल्ली के पॉश इलाके स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराने की कोशिश करता है। मूवी को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का ऐलान किया है।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी’ (आइफा) पुरस्कार समारोह बैंकॉक में 24 जून को आयोजित हुआ था। फिल्म में इरफान ने एक जागरूक पिता की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनकी सराहना की गई थी।

अभिनेता ने इसी महीने एक भावुक पत्र लिखकर बताया था कि इस बीमारी ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी और इसने कैसे उन्हें यह अहसास कराया कि ‘जीवन में सिर्फ अनिश्चितता ही सुनिश्चित है।’ फिल्म उद्योग से जुड़े उनके साथी और दोस्त उन्हें शुभकामना संदेश भेज रहे हैं तथा तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इरफान की अगली फिल्म ‘कारवां’ तीन अगस्त को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.