एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है। आपको बता दें अमिताभ बच्चन ज्यादातर ट्विटर अकाउंट हैंडल करते है। लेकिन ट्विटर पिछले कुछ वक्त से शायद सही तरह से पेश नहीं आ रहा है।
दरअसल, ट्विटर ने कुछ वक्त पहले अचानक से बिग बी के फॉलोअर्स को घटा दिया था। जिसके बाद बिग बी ने नाराजगी जाहिर करते हुए, अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए ट्विटर छोड़ने की धमकी तक दे डाली थी।
बता दें, अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने फॉलोअर्स न बढ़ने पर ट्विटर से सवाल पूछा कि यह आश्चर्यजनक है कि आप किस तरह से फॉलोअर्स को सामान्य रख पाते हैं। जो कि एक नंबर भी आगे नहीं बढ़ते। हर तरह से एक्टिव रहने के बाद भी यह नंबर सामान्य है। मेरा मतलब है कि, आप स्कोर बोर्ड को कैसे आगे बढ़ने से रोक पाते हैं जबकि हर गेंद पर सिक्स डाला जा रहा है।
T 2793 – Dear Twitter Management , its quite amazing how you manage to keep numbers of followers CONSTANT, & not moving AT ALL despite maximum activity !!👏👏👏👏👏.. well done !! I mean how do you keep the score board from not moving despite every ball being hit for a 6 !! pic.twitter.com/oDZU9xxYAZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2018
गौरतलब है, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिग बी ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स घटने का आरोप लगाया था और कहा था कि ट्विटर ने अचानक उनके 40 लाख फॉलोअर्स घटा दिए हैं। यहां आपको बता दें कि ट्विटर ने लगातार इस पर बढ़ रहे फेक फॉलोअर्स के चलते यह कदम उठा था।