ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘Robot 2.0‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शानदार टीजर के बाद आया यह ट्रेलर काफी धमाकेदार है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। सोशल मीडिया पर भी #2Point0TrailerDay, #2Point0TrailerLaunch के साथ यह इवेंट टॉप ट्रेंड में बना रहा।
अक्षय कुमार वैसे तो ये बहुत पहले ही साबित कर चुके हैं कि वो किसी भी रोल में आसानी से ढल सकते हैं। अब नवंबर के अंत में रिलीज होने वाली 2.0 से उन्होंने साबित किया है कि वह विलेन भी बढ़िया हो सकते हैं, बस मौका उनको ऐसी ही किसी बिग बजट फिल्म का मिलना चाहिए जहां किरदार पर फोकस पूरा हो।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के लिए तैयार है| शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म की तरह लग रही है| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 29 नवंबर को रिलीज़ होगी|
2.0 के ट्रेलर को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में लॉन्च किया गया है। यह साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ होंगे।
ट्रेलर में दिखाई देता है कि कैसे टेक्नॉलजी जो कभी हमारी सेवा करती थी और हमें जोड़ती थी वही हमारी दुश्मन बन जाती है। इस सुपर विलन का मुकाबला करने के लिए चिट्टी को फिर से ऐक्टिव किया जाता है। विलन का मुकाबला करने के लिए चिट्टी 2.0 को लाया जाता है। मानवता को बचाने के लिए चिट्टी और विलन के बीच लड़ाई होती है, इसमें जीतेगा कौन और कैसे यह फिल्म देखने के बाद ही सामने आ सकेगा।
वीडियो से जाहिर है कि फिल्म की बड़ी खूबी इसके विजुअल इफेक्ट्स ही होंगे। इसके लिए करीब 3000 टेक्नीशियंस ने काम किया है। वैसे वीएफएक्टस के चलते ही फिल्म की रिलीज काफी टली है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है| रजनीकांत, अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, रियाज खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं| इस फिल्म को करीब 450 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया है| यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है|