ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
मेक इन इंडिया पर बेस्ड अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म “सुई धागा “28 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शरत कटारिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। कोई शक नहीं कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने काफी हाइप बना ली है। लिहाजा, फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।
यह तो फिक्स है की आप इस फिल्म का नाम जब भी सुनते होंगे तो आपके जेहन में दो ही बातें आती होगी। पहली बात अनुष्का शर्मा के मीम्स और दूसरी बात बी-टाउन द्वारा पूरा किया जा रहा सुई-धागा चैलेंज। किसी ना किसी वजह से ये फिल्म लगातार सुर्खियों में है और फिल्म के ट्रेलर और गानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुष्का और वरुण के फैंस इस फिल्म को एक चांस तो जरुर देंगे।
वही बता दे की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी हो गई है शुरू। इस फिल्म का सब्जेक्ट हटकर होने के वजह से यह काफी हाइप में है और दर्शक इस फिल्म के लिए एक्ससाइटेड भी है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म 10 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग देगी। वरूण और अनुष्का दोनों के स्टारडम को देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल ही होगी।
फिल्म आसानी से पहले वीकेंड में 40 करोड़ तक का बिज़नेस कर सकती है। साथ ही अगले हफ्ते गांधी जंयती है तो इसका फायदा भी इस फिल्म को जरुर मिलेगा। फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ तक है.. जो कि फिल्म पहले वीकेंड में ही पार कर जाएगी।
लिहाजा, फिल्म का हिट होना बिल्कुल मुश्किल नहीं है। खास बात है कि फिल्म विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ के साथ क्लैश हो रही है। लेकिन दोनों ही फिल्में काफी अलग फ्लेवर की है।
वैसे आप ” सुई धागा ” या “पटाखा ” किसके लिए एक्ससाइटेड है कमेंट कर हमें बताए ?