ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान काफी सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म के लिए अमिताभ और आमिर काफी मेहनत भी कर रहे है। इस फिल्म से एक के बाद एक वीडियोस सामने आ रहे है।
लर के बाद अब फिल्म मेकिंग से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं। प्रोडक्शन टीम ने यू-ट्यूब पर माल्टा में जहाज के बनने से लेकर उस पर शूटिंग शुरू करने तक मेकिंग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डायरेक्टर विजयकृष्ण आचार्य, आमिर और अमिताभ शिप की मेकिंग से जुड़ी बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं।
चैप्टर वन बिल्डिंग द शिप्स : माल्टा और इंडिया के आर्ट डायरेक्टर्स, इंजीनियर्स और वर्कर्स की मदद से 2 लाख टन वजन के जहाज तैयार किए गए। माल्टा के एमएफएस स्टूडियो में बनने के बाद दोनों जहाजों को 1 किमी दूर शूटिंग प्लेस पर रखा गया था। शिप बिल्डिंग के मास्टर थॉमस एंड्रूस ने शिप तैयार किए। इन शिप को जोड़ने में 30 लाख कीलों का प्रयोग हुआ। इसलिए चुना माल्टा : मेकिंग वीडियो में डायरेक्टर विक्टर बता रहे हैं कि माल्टा लोकेशन, फेसिलिटीज और शिप बिल्डिंग के लिए परफैक्ट प्लेस है। इसलिए यहां दोनो शिप बनाए गए।
यशराज बैनर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में तकरीबन 200 करोड़ खर्च हुए हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म के लिए 18 वीं सदी के भारत का भी सेट बनाया गया था। फिल्म से जुड़ी अलग-अलग टीम के लोगों ने इसकी पुष्टि की है। सबसे ज्यादा खर्च एक्शन पर किया गया है। माल्टा के अलावा थाईलैंड के बैंकॉक और भारत के जोधपुर और गोवा के मल्टीपल लोकेशन पर शूटिंग हुई है।