कोरोना काल में RBI का बड़ा फ़ैसला, गवर्नर ने की रेपो रेट घटाने की घोषणा

सौम्या केसरवानी | navpravah.com

रिजर्व बैंक गर्वनर शक्तिकांत दास ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए आज फिर लोन सस्ता करने का का ऐलान किया है। RBI की मौद्रिक नीति समिति की अग्रिम बैठक में नीतिगत दरों में कटौती का फैसला किया गया है।

रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि नीतिगत रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर को घटाकर 3.35% कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कटौती के पक्ष में 5:1 से मतदान किया।

गवर्नर ने कहा कि ‘2020-21 में जीडीपी ग्रोथ नकारात्मक क्षेत्र में रहने की उम्मीद है, भारत में मांग घट रही है, बिजली, पेट्रोलियम उत्पाद की खपत में गिरावट, निजी खपत में गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण निजी उपभोग को सबसे ज्यादा झटका लगा है।’

बता दें कि इसी महीने कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए लगातार पांच दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.