अनुज हनुमत,
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन द्वारा बतौर RBI गवर्नर दूसरा टर्म लेने से इनकार करने के बाद सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नये गवर्नर के नाम की घोषणा पर्याप्त समय रहते करेगी और निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई सर्च कमेटी नहीं बनायी जाएगी। यह जानकारी आज यहां एक आधिकारिक सूत्र ने दी।
सरकार के ही एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘नये गवर्नर की घोषणा समय रहते कर दी जाएगी लेकिन हम नही चाहते कि अनावश्यक अटकलबाजी हो।’ सूत्र ने बताया कि नये गवर्नर के चयन की ‘प्रकिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है।’ राजन का कार्यकाल आगामी 4 सितंबर को समाप्त होगा। सूत्र ने कहा कि सरकार नये गवर्नर के चयन के लिए कोई विशेष समिति नहीं बनाएगी ।
अब इस बात पर भी अटकलें तेज हो गई हैं कि राजन का उत्तराधिकारी कौन होगा? वैसे इस रेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का नाम सबसे आगे चलता बताया जा रहा है। उनके अलावा इस लिस्ट में जो नाम हैं, उनमें मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डेप्युटी गवर्नर उर्जित पटेल का नाम भी है।
वहीं दूसरी ओर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने इन अटकलों में विजय केलकर, राकेश मोहन, अशोक लाहिड़ी, सुबीर गोकर्ण, अशोक चावला के नाम का भी जिक्र किया है। हालांकि इस अधिकारी ने अरविंद सुब्रह्मण्यम के नाम को ‘रेस’ से बाहर बताया है।