सौम्या केसरवानी,
राज्यसभा में बुधवार को जीएसटी बिल को संशोधनों के साथ मंजूरी मिल गई है। GST बिल के पक्ष में 203 वोट पड़े। देश में आर्थिक सुधार के लिए उठाए गए सबसे बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा जीएसटी विधेयक राज्यसभा में निर्विरोध पारित हो गया। राज्यसभा में कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद जीएसटी लागू करने के लिए जरूरी संविधान संशोधन विधेयक पर संसद की मुहर लग चुकी है।
यह अब तक सबसे कड़ा आर्थिक सुधार है। जीएसटी बिल पास होने पर अरुण जेटली ने भरोसा दिलाया कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की दर ना तो आम लोगों पर बोझ बढ़ाएगी और ना ही राज्यों को नुकसान होगा और पूरी अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।
पी. चिदंबरम ने जीएसटी बिल संशोधन पर कहा कि विपक्ष में खड़े होकर जीएसटी पर बात करने में उन्हें दोहरी खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर केंद्र सरकार का लहजा बदला है। यह विधेयक 6 संशोधनों के साथ राज्यसभा में पेश किया गया। कर क्षेत्र में जीएसटी को अब तक का सबसे दूरगामी सुधार बताया जा रहा है।