शिखा पाण्डेय,
अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अधिक जीडीपी दिखाने के लिए आंकड़ों में हेरफेर कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि आर्थिक प्रगति जमीन पर नहीं दिख रही है।
जब दिग्विजय से अमेरिकी विदेश विभाग की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि संभव है कि भारत की उच्च विकास दर ज्यादा बतायी गयी हो, तब कांग्रेस महासचिव सिंह ने कहा, “जब से बीजेपी की सरकार आयी है, वे आंकड़ों में वैसे ही हेरफेर कर रहे हैं जैसे चीनी लोग कर रहे थे।” उन्होंने कहा, “मैं अमेरिकी विदेश विभाग से पूरी तरह से सहमत हूं।”
उन्होंने कहा, “आप आज इस देश में किसी भी कारोबारी से बात कर लीजिए, सब लोग महसूस करते हैं कि कारोबार में तेजी नहीं आ रही है। जार में पैसा नहीं है।” उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था तब बढ़ सकती है जब मांग और कारोबार हो, लेकिन सोना, भूमि, घरेलू उपकरणों, वस्त्रों और दोपहिया वाहनों की मांग में तेजी नहीं आ रही है, वहीं खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ गयी है।
सिंह ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने जीडीपी विकास निर्धारण के लिए आधार वर्ष में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत जो इन आंकड़ों को तैयार करते हैं, ने खुद भी इस संबंध में टिप्पणी की है। सिंह ने दावा किया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की उच्च विकास दर यथार्थ में परिलक्षित नहीं होती।