गृह मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने बताया,” सरकार इस संबंध में ऐसा कोई विचार नहीं कर रही कि पाकिस्तानी कलाकारों के वीजा पर किसी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए या उनका मौजूदा वीजा वापस लिया जाए। हम किसी पाकिस्तानी कलाकार के खिलाफ नहीं हैं।”
सूत्रों की मानें तो हर मामले की मेरिट देखकर इस विषय पर फैसला लिया जायेगा। हालांकि ऐसे लोगों को वीजा देने पर जरूर सख्ती बरती जाएगी, जिनका रुख भारत विरोधी हो, या फिर वे खास एजेंडे के तहत भारत आना चाहते हों। नए वीजा जारी करने के पहले सरकार कड़ाई से जांच पड़ताल करेगी।
आपको बता दें कि सिनेमा ओनर्स और एक्सिहिबिटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने कल ही इस बात की घोषणा की है कि वे पाकिस्तानी अभिनेताओं वाली फिल्मों को अपने थिएटर्स में नहीं लगाएंगे। इसके अलावा देह भर के तमाम क्षेत्रों से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि उरी आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर स्वदेश लौटने की धमकी दी थी। मनसे का कहना था कि पाक कलाकार तुरंत देश छोड़कर चले जाएं, नहीं तो उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। मनसे ऐसी फिल्मों का भी विरोध कर रहा है, जिनमें पाक कलाकारों ने काम किया है। इनमें ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान और ‘रईस’ में माहिरा खान ने काम किया है। बॉलीवुड जगत से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम देने पर मिली जुली प्रतिक्रिया आयी है।