केंद्र सरकार का अहम् फैसला, फ़िलहाल पाकिस्तानी कलाकारों का वीज़ा नहीं होगा रद्द

डेस्क ,
उरी हमले के बाद से हो रहे तमाम विरोधों के बीच सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए एक राहत भरी घोषणा की है। भले ही ज्यादातर पाकिस्तानी कलाकार भारत-पाक रिश्तों में तनाव के चलते भारत छोड़ चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल पाकिस्तानी कलाकारों का वीजा रद्द करने पर कोई विचार नहीं कर रही है।

गृह मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने बताया,” सरकार इस संबंध में ऐसा कोई विचार नहीं कर रही कि पाकिस्तानी कलाकारों के वीजा पर किसी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए या उनका मौजूदा वीजा वापस लिया जाए। हम किसी पाकिस्तानी कलाकार के खिलाफ नहीं हैं।”

सूत्रों की मानें तो हर मामले की मेरिट देखकर इस विषय पर फैसला लिया जायेगा। हालांकि ऐसे लोगों को वीजा देने पर जरूर सख्ती बरती जाएगी, जिनका रुख भारत विरोधी हो, या फिर वे खास एजेंडे के तहत भारत आना चाहते हों। नए वीजा जारी करने के पहले सरकार कड़ाई से जांच पड़ताल करेगी।

आपको बता दें कि सिनेमा ओनर्स और एक्सिहिबिटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने कल ही इस बात की घोषणा की है कि वे पाकिस्तानी अभिनेताओं वाली फिल्मों को अपने थिएटर्स में नहीं लगाएंगे। इसके अलावा देह भर के तमाम क्षेत्रों से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि  उरी आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर स्वदेश लौटने की धमकी दी थी। मनसे का कहना था कि पाक कलाकार तुरंत देश छोड़कर चले जाएं, नहीं तो उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। मनसे ऐसी फिल्मों का भी विरोध कर रहा है, जिनमें पाक कलाकारों ने काम किया है। इनमें ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद खान और ‘रईस’ में माहिरा खान ने काम किया है। बॉलीवुड जगत से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम देने पर मिली जुली प्रतिक्रिया आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.