आज से पूरी तरह बंद हो गया YAHOO MESSENGER

YAHOO MESSENGER
YAHOO MESSENGER

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मैसेजिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला वही याहू मैसेंजर अब पूरी तरह बंद हो गया है, ‘याहू मैसेंजर’ को आज से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, कुछ दिनों पहले ही याहू ने मैसेंजर को बंद करने का ऐलान किया था, अब आप इस पर चैट नहीं कर पाएंगे।

याहू मैसेंजर पहली इंस्टेट मैसेजिंग सर्विस में से एक माना जाता है, एक समय था जब कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के पास इसके न होने की कल्पना नहीं की जा सकती थी, इससे पहले याहू ने कहा था, ”हमने नया और बेहतर कम्यूनिकेशन टूल लाने के लिए याहू मैसेंजर को बंद किया है जो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के ज़्यादा अनुरूप हो”।

वेरिजॉन के स्वामित्व वाली याहू ने कहा है कि याहू मैसेंजर के यूजर्स को नए मैसेजिंग एप स्क्विरल पर शिफ्ट किया जाएगा, गूगल प्ले-स्टोर पर याहू मैसेंजर के डाउनलोड की संख्या 50,000,000 से भी ज्यादा है, इसी साल जून में कंपनी ने अपने बयान में कहा था, ‘हम जानते हैं कि हमारे पास विश्वसनीय यूजर्स हैं, याहू मैसेंजर वेब मैसेजिंग ऐप के मामले में सबसे पुराना ऐप है, हम कुछ नए बदलाव के साथ नए एप स्क्विरल को याहू मैसेंजर की जगह पेश कर रहे हैं जो हमारे यूजर्स को काफी पसंद आएगा।

टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो याहू मैसेंजर, आज के जमाने के स्मार्ट इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस जैसे वॉट्सऐप, स्नैपचैट और फेसबुक मैसेंजर के जमाने में सर्वाइव नहीं कर पाया है, लिहाजा, याहू ने अपनी मैसेजिंग सर्विस को बंद कर दिया है,टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब तक आप शीर्ष पर रहें, दुनिया में दूसरे क्षेत्रों की कंपनियों के मुकाबले बचना बड़ा मुश्किल होता है।

याहू मैसेंजर की शुरुआत 9 मार्च 1998 को याहू पेजर के तौर पर हुई थी, 21 जून 1999 को याहू मेसेंजर के तौर पर इसकी री-ब्रांडिंग की गई थी, 2001 में याहू मेसेंजर के 11 मिलियन यूजर्स थे जो 2006 में बढ़कर 19.3 मिलियन हो गए और 2009 में यह आंकड़ा 122.6 मिलियन यूजर्स का हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.