सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चित्रकूट पहुंचे, राहुल इलाहाबाद से हेलिकॉप्टर से चित्रकूट गये, वहां से सीधे कामतानाथ मंदिर में दर्शन किया और फिर राहुल ने राजौला में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, महासचिव दीपक बावरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद रहे, इस पखवाड़े में यह उनका मध्य प्रदेश का दूसरा चुनावी दौरा होगा, इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर को भोपाल में मंत्रोच्चारण के बाद अपना करीब 14 किलोमीटर का रोड शो किया था और फिर रैली को संबोधित किया था।
राजौला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम ने देश से झूठे वादे किए हैं, राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी ने पुराना कॉन्ट्रैक्ट बदला और HAL से छीनकर डील अपने दोस्त को दे दी।
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में बड़ा घोटाला हुआ है और पीएम मोदी ने अंबानी को फायदा पहुंचाया है, उन्होंने कहा कि, राफेल डील को लेकर जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की तो उन्होंने कहा कि डील में कोई सीक्रेट वाली बात नहीं है, आपकी सरकार बताना चाहे तो वह बता सकती है।
राहुल गांधी ने एमपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज चौहान दौ हजार योजनाएं लाए, योजनाएं में किसान आत्महत्या में नंबर वन प्रदेश बन गया, बेरोजगारी, कुपोषण, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना, राहुल ने आगे कहा कि, हमारी सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ कर देंगें।
राहुल गांधी के दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कंडे इंतजाम किए हैं, राहुल प्रदेश के सतना और रीवा शहर में जगह-जगह सभा और रोड-शो करेंगे, उनकी सुरक्षा व्यवस्था में 15 आईपीएस अधिकारी, 28 एडिशनल एसपी, 45 डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।