शिखा पाण्डेय
एटीएम मशीन्स से करेंसी नोट निकलने की बात तो जग जाहिर है, पर क्या कभी आपने ये सुना है कि एटीएम मशीन से पिज्जा बहार निकले? जी हाँ! पिज़्ज़ा प्रेमी ये खबर सुनकर फूले नहीं समायेंगे कि ‘पिज्जा एटीएम’ जल्द ही अस्तित्त्व में आने वाला है।
अमेरिका में ‘पिज्जा एटीएम’ की शुरुआत होने जा रही है, जिसके जरिए लोग अपने मनपसंद पिज्जा का लुत्फ अपने मन मुताबिक तरीके से उठा सकते हैं। अपने तरह के इस पहले ‘पिज्जा एटीएम’ को ओहियो में जेवियर यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगाया गया है। इस ‘पिज्जा एटीएम’ की शुरुआत 10 अगस्त से होगी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस ‘पिज्जा एटीएम’ में 12 इंच के पिज्जा रखने की सुविधा दी गई है। लोग मशीन के टच स्क्रीन का इस्तेमाल करते हुए अपने मनपसंद पिज्जा का ऑर्डर दे सकते हैं। खास बात यह है कि ऑर्डर देने के तीन मिनट के भीतर यह मशीन आपको ताजा एवं गर्म पिज्जा देगी। ‘पिज्जा एटीएम’ में तापमान अनुकूलित रेफ्रिजरेशन सिस्टम लगाया गया है जो पिज्जा को ताजा एवं गर्म रखेगा।
एक पिज्जा की कीमत करीब 10 अमेरिकी डॉलर होगी। ‘पिज्जा एटीएम’ में क्रेडिट और डेविड कार्ड से भुगतान की सुविधा दी गई है।