सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
मौसम में बदलाव के कारण इलाहाबाद के अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है, उल्टी, दस्त और डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है, पीड़ितों में महिलाओं, बुजुर्गों के साथ बच्चों की संख्या अधिक है।
यहां के सरकारी अस्पताल चिल्ड्रेन और बेली अस्पताल भी फुल हो गये हैं, काल्विन अस्पताल में केवल 26 बेड खाली हैं, वायरल फीवर का प्रकोप छाया हुआ है।
डेंगू की आशंका पर डॉक्टरों को ऐसे मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है, उल्टी-दस्त व डायरिया के मरीजों की तादाद भी बढ़ गई है, बेली अस्पताल में 15 दिन से रोज उल्टी-दस्त के आठ से 10 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।
बेली अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. ओपी त्रिपाठी का कहना है कि डेंगू के मरीज तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन वायरल बुखार में भी प्लेटलेट्स 10 से 20 हजार तक कम हो जा रही है, डेंगू की आशंका में ऐसे मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
मौसम की मार बच्चों पर सबसे अधिक है, आलम यह है कि चिल्ड्रेन अस्पताल में एक बेड पर तीन बच्चों को भर्ती किया गया है, 125 बेड के इस अस्पताल में नवजातों की तादाद अधिक है जो संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।