Delhi. कोरोनावायरस (Coronavirus) से बीमार लोगो की सख्या बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं. इसमें से 17205 लोग सिर्फ चीन में ही हैं. चीन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में मरीजों की सख्या बहुत अधिक होती जा रही है. जिसके चलते अब चीन में अस्पतालों की कमी हो गई है.
मरीजों की बढ़ती सख्या को देखते हुए चीन ने वुहान में 10 दिन पहले एक अस्थाई अस्पताल बनाना शुरू किया था. जो अब पूरा हो चुका है. इसमें 1000 बेड है. ये अपने आप में एक कमाल है कि कोई देश इतने कम समय में इतना बड़ा अस्पताल बना दे.
चीन में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 231 हो चुकी है. जबकि, कुल संक्रमित लोगों में से 344 लोग अत्यधिक गंभीर हैं. 980 लोगों की हालत गंभीर है. 7824 लोगों पर नजर रखी जा रही है. ये लोग अस्पतालों में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
चीन ने वुहान के होउशेनशान में बने इस 1000 बेड वाले अस्पताल में 4 फरवरी से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. यह पूरा अस्पताल करीब 269,000 वर्ग फीट इलाके में बनाया गया है. इसके अंदर चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 1400 चिकित्साकर्मी भी काम कर रहे हैं. इस नए अस्पताल की देखरेख चीन सरकार खुद करेगी.