रामकृष्ण पाण्डेय | navpravah.com
भदोही | जिले के गोपीगंज नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग मीरजापुर तिराहे पर देर शाम पति संग मायके से बाइक से घर जा रही 25 वर्षीय महिला पूनम सरोज व उसके डेढ़ साल के मासूम बच्चे की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। लोगों का कहना रहा कि पुलिस प्रशासन लापरवाही बरत रही है। जीटी रोड पर कट पॉइंट्स बन्द होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं।
गोपीगंज नगर के मिर्जापुर तिराहे पर हुआ हादसा, मृतक महिला बताई जा रही है गर्भवती-
बता दें कि भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सुजीत सरोज अपनी पत्नी पूनम सरोज 25 वर्ष व डेढ़ साल के पुत्र रितिक को लेकर जौहरपुर ससुराल आया था। शनिवार की देर शाम वापस घर लौट रहा था। मीरजापुर तिराहे पर उसकी बाइक में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से महिला के साथ मासूम बच्चे की मौके पर ही जान चली गई।
घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना में पति सुजीत सरोज बाल-बाल बच गया। लेकिन मासूम बच्चा व पत्नी के खोने के गम से वह तड़प उठा। मौके पर पहुँची पुलिस ने पति को साथ लेकर ट्रक का पीछा किया किंतु उसे पकड़ने में असफल रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर मायके से पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पति ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती भी थी।
नगर के सभी कट प्वाइंट बन्द होने से हो रहे हादसे –
घटना के बाद नगर के लोगों में पुलिस की लापरवाही की चर्चा रही। लोगों ने कहा कि नगर के सभी कट प्वाइंट बंद होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस कट प्वाइंट को बंद किए हुए है। लोगों ने कहा कि आम आदमी की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, कट पॉइंट्स ब्लॉक किये जाने से ट्रैफिक बढ़ने से ऐसे हादसे हो रहे हैं।