ब्यूरो | navpravah.com
यूपी के ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से जिला प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए एक बार फिर दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद सीमा को सील कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सिर्फ पास वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इस आदेश के बाद गाजियाबाद से दिल्ली काम करने जाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।
ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिर्फ पास वालों को ही बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जीएगी। माल ढुलाई, बैंकिंग सेवाओं और आवश्यक वस्तुएं लाने-ले जाने वाले वाहनों को पास लेकर चलना जरूरी होगा। बॉर्डर पर तैनात पुलिस पूछताछ करेगी और जब पुलिस आश्वस्त हो जाएगी, तभी किसी को गाजियाबाद में प्रवेश दिया जाएगा।
इस मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मियों की आवश्यक्ता नहीं होगी। इन कर्मचारियों को मात्र अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। हालांकि डीएम ने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मियों को पास की जरूरत नहीं होगी। इन लोगों को अपना परिचय पत्र ही दिखाना काफी होगा। उनके परिचय पत्र को देखकर उन्हें बॉर्डर पार करने दिया जाएगा। वहीं ऐंबुलेंस बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकेंगीं।
भारत सरकार में काम करने वाले उप सचिव और उसके ऊपर के अधिकारियों को भी परिचय पत्र के आधार पर ही आने-जाने की अनुमति होगी।