ब्यूरो | नवप्रवाह.कॉम
- भदोहीवासियों को दे सकते हैं सौगात, निर्यातकों व बुनकरों को भी आस
भदोही | आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भदोही दौरा होगा। जहां वे 45वें इंडिया कार्पेट एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें। भदोही स्थित एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन किया गया है। 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में विदेशी आयातक कालीन के उत्पाद देखेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सूबे के सीएम 11.30 बजे भदोही पहुंच जायेंगें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सपो मार्ट में एक्सपो के शुभारंभ करने के साथ थीम पैवेलियन व कार्पेट स्टॉल का अवलोकन करेंगें। ओ.डी.ओ.पी. व जीआई लाइव डेमो व कारागार बन्दियों द्वारा निर्मित कालीन प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगें। मुख्यमंत्री कालीन उद्यम सम्बंधित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूल किट व चेक वितरण करने के साथ-साथ बुनकरों को सम्मानित भी करेंगें।
लघु फ़िल्म प्रसारण व ब्रांड ‘कार्पेट’ के लोकार्पण क़ा भी उनका कार्यक्रम है। उसके उपरांत सीएम बुनकरों, निर्यातकों व आयातकों को सम्बोधित करेंगें। करीब दोपहर 01 बजे मुख्यमंत्री उक्त कार्यक्रम से कूच कर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेगें। वहीं उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर लीं गईं हैं। कार्यक्रम स्थल से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर एक मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के कड़े व चाक चौबंद इंतजामात किये गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी रख रही है। परिंदा भी पर ना मार पाए, ऐसी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जा रही है।