UP: विरोधियों के खिलाफ जबरिया कार्रवाई कर रही मौजूदा सरकार- अमिताभ ठाकुर

ब्यूरो | navpravah.com

भदोही (यूपी) | आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (पूर्व पुलिस अधिकारी) ने शुक्रवार को पूर्वांचल के भदोही जिले का दौरा किया। तमाम बिंदुओं पर स्वनिरीक्षण व जानकारी करने के बाद एक प्रतिष्ठान में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि हुकूमत न सिर्फ सही लोगों और सत्ता विपक्ष के लोगों पर बदले की भावना से जबरिया कार्रवाई कर रही है और फर्जी मुकदमें लाद रही है अपितु सत्ता पक्ष के छोटे-मझले कार्यकर्ताओं की आवाज भी उनकी ही सरकार नहीं सुन रही है। भदोही के एक हालिया मामले का उन्होंने जिक्र किया। कहा कि बीते मई माह में भदोही नगर निवासी उद्यमी व पूर्व भाजपा नेता विनीत जायसवाल उर्फ राजू द्वारा लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

पत्र में अपनी पार्टी के औराई से विधायक दीनानाथ भास्कर पर गंभीर आरोप लगाया गया था। औराई विधायक ने टिकट दिलाने के नाम पर उनसे २३ लाख रुपये लिए थे। उस दौरान उनके साथ भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी थे। कहा कि कोई ऑडियो भी बातचीत का वायरल हुआ था। इसी के आधार पर जिलाध्यक्ष व यूट्यूबर विपुल पाण्डेय निवासी गोपीगंज ने खबर चलाई थी। लेनदेन की सूचना सरकार में ऊपर तक गई थी किंतु काले धन से जुड़े इतने गंभीर मामले में कोई कार्रवाई करने की बजाय हाल में ही आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष विपुल पांडे व विनीत जायसवाल के विरुद्ध थाना औराई में विधायक दीनानाथ भास्कर द्वारा मानहानि सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

उन्होंने भदोही का एक और मामला उठाया, कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार स्वयं जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने डीघ के मनोज मिश्रा को नोटिस भेज कर गलत ढंग से ब्लॉक प्रमुख लिखने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था और लिखे गए स्थानों को मिटवाने का निर्देश दिया था। किंतु सरकारी दफ्तरों व गैर सरकारी कार्यक्रमों में मनोज मिश्रा को खुलेआम ब्लॉक प्रमुख कहकर पत्राचार व सम्बोधित किया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर ने डीएम और एसपी भदोही को इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए स्वयं को गलत ढंग से ब्लॉक प्रमुख लिखे जाने के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनके पार्टी की नींव अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए ही डाली गई है और भदोही में भी इसी आधार पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर भदोही सहित अनेक स्थानों पर प्रत्याशी उतारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.