न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश में कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के शवों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के मामले में संज्ञान लेते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है तो चेन्नई और मुंबई की तुलना में दिल्ली में जांच कम क्यों की जा रही हैं। मरीज़ों के शवों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में नियमों का लगातार उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है।
अस्पताल डेड बॉडी का रख रखाव और निपटारा केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नियमों के मुताबिक नहीं कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मरीजों की मृत्यु के बाद उनके परिवार को भी सूचना नहीं दी जा रही है। न्यायालय ने कहा कि ऐसे भी मामले देखे गए कि मरीज का परिवार उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सका, क्योंकि सम्बंधित विभाग ने परिवारवालों को सूचना ही नहीं दी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और उनके अस्पताल की ओर से बरती गई लारवाही पर जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एलएनजेपी अस्पताल की स्थिति को गंभीरता से लिया है और उसे भी जवाब दाखिल करने को कहा गया है।