लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को लपेटने की फ़िराक़ में झारखण्ड सरकार

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ झारखंड सरकार एफआईआर दर्ज करवाने जा रही है। उन पर लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। ज्ञात हो कि गुरुवार को तेज प्रताप पिता लालू यादव से मिलने रांची गए थे और वहीं एक एक होटल में ठहरे थे। जानकारी के अनुसार जिस होटल में वे ठहरे थे, उस होटल के खिलाफ कोरोना काल के दौरान नियम उल्लंघन करने का आरोप लगा है और इसी को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज है।

होटल पर भी मामला दर्ज-
दरअसल तेज प्रताप पिता से मिलने के लिए हॉस्पिटल तो गए, लेकिन इससे पहले उन्हें होटल में ठहरना पड़ा था। कोरोना काल के दौरान सभी होटल बंद होने के चलते उनके लिए ख़ास तौर पर होटल कैपिटल रेजीडेंसी को खोला गया और सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गयीं। जिसके बाद होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति होटल खोलने की वजह से यह केस दर्ज किया गया है।

सभी को नियमों का पालन करना चाहिए-
अब इस मामले में बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है। जेडीयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि राजनीति में रहने वाले लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। जिम्मेदार पद पर जिम्मेदारी भी रखना चाहिए। तेजप्रताप पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं, बावजूद इसके गाइडलाइन का पालन नहीं करना गलत है। सभी को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। ऐसी लापरवाही पर मुकदमा होता ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.