सुनील यादव | Navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर श्रीलंका ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। पहला मैच 93 रनों से हारने के बाद श्रीलंकन टीम के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है।
बल्लेबाजी को सपोर्ट करती इंदौर की पिच और ड्यू को ध्यान में रखकर एक बार फिर श्रीलंकन टीम के कप्तान तिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस पिच की बॉउंड्री भी काफी छोटी है, इसलिए भारतीय टीम जितने भी रन स्कोरबोर्ड पर रखती है, हम उसे चेस करना चाहेंगे।
बता दें कि पिछले मैच में महज 87 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इस मैच में श्रीलंका ने अपनी बैटिंग को मजबूत करने के इरादे से दो चेंज किये हैं। श्रीलंकन टीम में आज सदीरा समरविकर्मा और चतुरंगा डीसिल्वा, विश्वा फर्नान्डू और दशुन शनका की जगह खेलेंगे। वहीं श्रीलंका का पूरी तरह सफाया करने के इरादे से मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने आज कोई चेंज नहीं किया है।
गौरतलब है कि पिछले मैच में भारतीय स्पिनिंग जोड़ी चहल और कुलदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी-20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। आज एक बार फिर भारतीय खिलाडियों से उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। भारत का पहला लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर 180-200 रन रखना होगा ताकि ड्यू का गेंदबाजी पर कोई असर न पड़े।