एनपी न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
राफेल सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार और रिलायंस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने संयुक्त रूप से रक्षा बलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है, पीएम मोदी आपने हमारे जवानों की शहादत का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से धोखा किया है।
बता दें कि राफेल करार में एक फ्रेंच मीडिया ने कथित तौर पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि, अरबों डॉलर के इस सौदे में भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को दसॉ एविएशन का साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया था।
पीटीआई-भाषा के अनुसार, ओलांद की टिप्पणी इस मामले में भारत सरकार के रुख से इतर है, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति के इस बयान कि भारत सरकार ने एक खास संस्था को राफेल में दसॉ एविएशन का साझीदार बनाने के लिए जोर दिया, की पुष्टि की जा रही है।
विपक्षी दलों ने इस रिपोर्ट के बाद पीएम मोदी पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘पीएम ने बंद कमरे में राफेल सौदे को लेकर बातचीत की और इसे बदलवाया, उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री ने भारत के साथ विश्वासघात किया है, उन्होंने हमारे सैनिकों के लहू का अपमान किया है।