न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के युवा कद्दावर नेता सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट से यह जानकारी दी है कि, काँग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “अगर कांग्रेस पार्टी बसों और खाने का इंतजाम कर रही है,तो हर सरकार को इसका स्वागत करना चाहिए।”
If Congress is arranging food & buses for people, every government should welcome it. Not providing permission at borders, arresting leaders & doing petty politics, is it justified? It is unfortunate that the UP Government is not allowing buses: Sachin Pilot, Rajasthan Deputy CM pic.twitter.com/4ph27WeVGW
— ANI (@ANI) May 20, 2020
आगे पायलट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सीमा पर बसों की आवाजाही की परमिशन न देना, हमारे नेताओं को गिरफ़्तार करना कहाँ तक न्यायसंगत है!
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संकट की इस घड़ी में यूपी सरकार मदद के लिए भेजी जा रही बसों के आवागमन की अनुमति नहीं दे रही है।’