एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर दास के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर मगहर पहुंचे हैं। उन्होंने संत कबीर की मजार पर चादर भी चढ़ाई।
उनके साथ इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने मगहर में 24 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली संत कबीर अकादमी का भी शिलान्यास भी किया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, मेरी यहां आने की इच्छा पूरी हुई। संत कबीर ने समाज को सही दिशा दिखाई, कबीर की साधना मानने से नहीं जानने से आरंभ होती है।
इस मौके पर पीएम ने अमरनाथ यात्रियों को भी शुभकामनाएं दीं, पीएम मोदी ने संत के दोहों को याद करते हुए कहा, कबीर को समझने के लिए किसी शब्दकोष की जरूरत नहीं है। उनकी भाषा आपकी और हमारी सीधी साधी भाषा थी।
पीएम मोदी ने संत कबीर की सीख के सहारे, विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोग समाज में शांति नहीं कलह चाहते हैं, ऐसे लोग जमीन से कटे हुए हैं। उन्हें हकीकत का पता ही नहीं है, उन्होंने संत कबीर को पढ़ा ही नहीं।
पीएम मोदी ने कहा, आज भी हम समाजवाद और बहुजनवाद की बात करने वालों को सत्ता के लिए उलझते देखते हैं। जब हम लोगों की घर की बात कर रहे थे। उस समय उनका ध्यान अपने बंगले पर लगा था।
पीएम मोदी ने आगे तीन तलाक का मुद्दा छेड़ते हुए कहा, मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए हम तीन तलाक पर कानून लेकर आए, लेकिन संसद में कुछ दल इसमें अब भी रोढ़ा अटका रहे हैं, उन्होंने इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा, इस जगह के लिए सपना देखा था। हम देश के पूर्वी हिस्से को विकसित कर रहे हैं।