सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक सभा में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में ज्यादातर कांग्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास गुजरात के भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है।
राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाती है, तो वह जीएसटी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ और नोटबंदी जैसे फैसले नहीं करेगी। मोदी अपने गृह राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और उसकी नीतियों की जोरदार आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास बोलने को अब कुछ नही है।
राहुल ने कहा, कल मैंने मोदीजी का भाषण देखा, उसमें मोदीजी के भाषण का 60 फीसदी हिस्सा मुझपर और कांग्रेस पार्टी पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह है, कांग्रेस पार्टी वह है, उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव न तो भाजपा और न ही कांग्रेस, न नरेंद्र मोदी और न ही उनके बारे में है।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने कल जारी अपने घोषणा पत्र में ‘गुजरात के लोगों की आवाज’ को शामिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक घोषणापत्र तैयार किया है, यह कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र नहीं है, इसमें गुजरात के लोगों की आवाज है। हम समाज के सभी तबके के पास गए और उनसे पूछा कि घोषणा पत्र तैयार करने से पहले हम आपके लिये क्या कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने भाषणों में भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के ‘भ्रष्टाचार’ और राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले पर चुप हो जाते हैं, लेकिन सच्चाई छुपती नही है, एक न एक दिन सबके सामने जरूर आयेगी।