सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की Z+ सुरक्षा में कमी वाले मामले में अब नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए लालू पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सुरक्षा पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।’
लालू ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो सूबे के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी इसके जिम्मेदार होंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू प्रसाद के इसी बयान का जवाब दिया है।
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू की Z+ सुरक्षा हटाए जाने से तिलमिलाए उनके बड़े पुत्र तथा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ ही विवादित बयान दे डाला था। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पुत्र की शादी में तोड़फोड़ करने की धमकी देने के बाद उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया था।
मीडिया के एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा, ‘हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है, लालू जी भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं। ऐसे में सिक्यॉरिटी वापस लेना मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है।’
हालांकि लालू ने अपने बेटे के इस बयान का समर्थन नहीं किया और कहा कि उन्हें आगे से ऐसा बोलने से रोका है। लालू ने तेज प्रताप के बयान पर कहा था, ‘अगर एक बेटे को पता चलता है कि उसके पिता के खिलाफ साजिश रची जा रही है, सुरक्षा को वापस लिया गया है, तो प्रतिक्रिया तो आएगी, लेकिन मैं ऐसे बयान का मैं समर्थन नहीं करता।