सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बंगलुरु में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
अनंत कुमार के निधन के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के सभी नेता काफी दु:खी हैं, विपक्ष के नेताओं ने भी उनके परिवार के प्रति इस शोक की घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार, कल सुबह 7 बजे तक उनका पार्थिव शरीर बेंगुलरू स्थित उनके निवास स्थान पर रहेगा। यहां से कल सुबह उनके पार्थिव शरीर को बंगलुरु स्थित बीजेपी मुख्यालय पर लाया जाएगा।
59 वर्षीय अनंत कुमार का बीती रात कैंसर की बीमारी से निधन हो गया। अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा।
कुमार की मौत पर शौक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि “मेरे सहकर्मी और दोस्त अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर मुझे काफी दुख हुआ, वह शानदार नेता थे, जिन्होंने युवा के रूप में राजनीति में कदम रखा और अब तक अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ लोगों की सेवा में लगे थे।”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है।