सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज डेढ़ घंटे की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह को कांग्रेस उम्मीद्वार करुणा शुक्ला से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिससे भाजपा प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ी हुई नजर आ रही है।
राजनंदगांव से सीएम रमन सिंह लगातार आगे-पीछे चल रहे हैं, वहीं बात करें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तो वह मरवाही विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
बता दें राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों के साथ कांग्रेस पूर्ण बहुमत से राज्य में आती दिख रही है, एक ओर जहां कांग्रेस 66 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो वहीं बीजेपी 17 और जनता कांग्रेस 8 जबकि 2 सीट पर अन्य निर्दलीय दल आगे चल रहा है।
बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल ने 27,238 मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई है, सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत सिंह ने 17855 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई, वहीं चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज जीते हैं।
राज्य में लगातार पलड़ा कांग्रेस की तरफ भारी होने से पूरे कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है, जिसके चलते रिजल्ट आने से पहले ही कांग्रेसी नेता जश्न मनाते दिख रहे हैं, वहीं कोटा से अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी पीछे चल रही हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विभोर सिंह बढ़त बनाए हुए हैं।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें पहले चरण में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को और दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे, प्रदेश में कुल 1,84,80,997 मतदाता हैं जिनमें से 31 लाख 80 हजार मतदाता पहले चरण में और दूसरे चरण में 1 करोड़ 53 लाख 983 मतदाता थे।