एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भाजपा ने भले ही गुजरात में छठी बार सरकार बना ली हो, लेकिन उसकी मुश्किलें गुजरात में कम होती नजर नहीं आ रही है। गुजरात सरकार में उपमुख़्यमंत्री नितिन पटेल के बाद कोली समाज के दबंग नेता पुरुषोत्तम सोलंकी ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
लगातार पांच बार विधायक चुने गए पुरुषोत्तम सोलंकी को इस बार भी गुजरात सरकार में उन्हें मत्सय उद्योग विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया था। इस बार लगता नहीं कि पुरुषोत्तम सोलंकी एक मंत्रालय मिलने से खुश नजर आ रहे हैं। भावनगर ग्रामीण सीट से जीतने वाले पुरुषोत्तम सोलंकी का कहना है कि उनको एक विभाग मिलने से उनका कोली समाज नाराज है। यह बात उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के बता दी है। सोलंकी का मानना है कि इस एक विभाग के जरिए वे केवल तटीय क्षेत्रों के लोगों की सेवा कर सकते हैं, पर अन्य स्थानों के लोगों की सेवा कर सकते हैं पर अन्य स्थानों के लोगों की सेवा के लिए उन्हें और विभाग मिलने चाहिए।
नितिन पटेल को अगर अन्य विभाग दिए जाते हैं, तो सोलंकी को भी सीएम विजय रुपानी को कोई न कोई अतिरिकत विभाग देना अनिवार्य हो जाएगा। बता दें कि अगर इन दोनों की मांग पूरी की जाती है, तो राज्य में कई बार से जीत रहे मंत्री भी अपनी मांग कर सकते हैं। वहीं राज्य में कोली समाज के लोगों की काफी तादाद है।