• चेतन भगत का बड़ा आरोप।
• विधु विनोद चोपड़ा ने भरी महफ़िल में किया ज़लील।
• विधु की पत्नी अनुपमा और चेतन में ट्विटर युद्ध।
एंटरटेनेमेंट डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
लेखक चेतन भगत के एक ट्वीट ने पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर झकझोर दिया है। भाई-भतीजावाद के मामले ने एक बार तूल तब पकड़ लिया जब लेखक चेतन भगत ने फ़िल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा पर आरोप लगा दिया। दरअसल चेतन ने सुशांत की आगामी फ़िल्म को लेकर समीक्षकों को नसीहत देते हुए एक ट्वीट किया था, जो समीक्षक अनुपमा को रास नहीं आया और यहीं से शुरू हो गई एक नई बहस।
चेतन ने ट्वीट किया कि अगले कुछ दिनों में सुशांत की फ़िल्म रीलीज़ होने वाली है। समीक्षकों से आग्रह है कि वे समीक्षा करने में जल्दबाज़ी न करें। कई दफ़ा समीक्षकों के सस्ते ट्रिक्स कलाकारों को बहुत आहत करते हैं। उन्होंने लिखा कई लोगों की ज़िंदगी बर्बाद हो चुकी है।
चेतन भगत के इस ट्वीट का जवाब अनुपमा ने तीखे लहजे में दिया। जिस पर भड़कते हुए चेतन ने दोबारा लिखा कि मैम, आप तब कहाँ थीं, जब आप के पति ने भरी महफ़िल में मुझे ज़लील कर दिया था। सारे अवार्ड अपने नाम कर लिए और मुझे क्रेडिट भी नहीं दिया!
चेतन की समीक्षकों की नसीहत तो समीक्षक बिरादरी को पसंद नहीं आई, लेकिन चेतन के आरोप ने इंडस्ट्री को एक बार फिर निशाने पर ला खड़ा किया है। विधु चोपड़ा पर लगे इस आरोप के बाद यह बात होने लगी है कि इंडस्ट्री में जो बड़ा हो जाता है, वो नए कलाकारों को हतोत्साहित ही करता है।