ShikhaPandey@Navpravah.com
किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप तक मदद पहुँचाने की दिशा में सरकार एक नयी प्रभावी कोशिश में जुटी है।इकोनोमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक़ मार्च 2016 तक सरकार एक ऐसी योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत आप किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने फ़ोन से अंक ‘9’ अगर देर तक दबाएं तो आपके नज़दीकी पुलिस स्टेशन व आपके परिजनों तक सूचना पहुँच जायेगी।
सरकार इस योजना के जरिए बेहद साधारण फोन में भी ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है, जिसके जरिए आपात स्थिति में पुलिस तक अलर्ट पहुंचाया जा सके.
इसे विशेष रुप से महिलाओं के लिए डिजायन किया जा रहा है. इसके साथ ही भविष्य में ऐसे स्मार्टफोन बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिनमें एक साथ दोनों वॉल्यूम बटन दबाने पर आपात स्थिति में पुलिस तक अलर्ट पहुंचाया जा सके. इसके अतिरिक्त कोशिश यह भी है कि आपके लोकेशन की भी जानकारी पुलिस तक पहुँच सके ताकि जल्द से जल्द आप तक मदद पहुंचाई जा सके.
सूत्रों के मुताबिक महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इसके लिए हाल ही में कई स्मार्टफोन मेकर कंपनियों और टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक की है. जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन में एक खास एप्लिकेशन के अतिरिक्त एक विशेष फोन में इस सुविधा के लिए एक विशेष बटन बनाने पर भी बात हो रही है.