शिखा पाण्डेय@नवप्रवाह.कॉम,
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने की वजह से स्थानीयों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते कई मकान धराशायी हो गए है और इलाके के कई मकान डूब गए हैं।
शनिवार सुबह मंडी के धर्मपुर इलाके में बादल के फट जाने के चलते घर से निकले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अत्यधिक बारिश की वजह से बस स्टैंड और सड़कें भी डूब गईं हैं जिसके चलते यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है।
भारी बारिश के कारण धर्मपुर बस स्टैंड और कुछ बसें भी पानी में डूब गई हैं। जानकारी बस स्टेशन पर कई लोग फंसे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मृत्यु भी हुई है।
हालाँकि धर्मपुर के स्थानीय नेताओं का कहना है कि उन्हें किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली है। इस मामले में सरकार जनता की दिक्कतों की भी अनदेखी कर रही है।