हर महीने हमारे नेतागण कितने रूपए की बिजली खर्च करते हैं..??

By Amit Dwivedi@Navpravah.com
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बिजली बिल मामला पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर चर्चा का केंद्र रहा है.  जन सुविधाओं की बात करने वाले केजरीवाल एक बार फिर से फेसबुक और ट्विटर जैसे मंच पर मज़ाक के पात्र बने. केजरीवाल के  91 हजार रुपए के बिल के चलते नेताओं की सुविधाओं पर फिर से बहस होने लगी है. यही नहीं, केजरीवाल के बढ़ते खर्च को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उनपर हमले तेज कर दिए हैं।
जनता से बिजली और पानी बचाने की गुहार लगाने वाले लगभग हर जन प्रतिनिधि का यही हाल है. अपने भाषणों से ये जनता से देश को समृद्ध बनाने के लिए तमाम बातें और वायदे करते नज़र आते हैं लेकिन किसी भी बात पर अमल करते नहीं दिखते. केजरीवाल के बिल मामले के चलते दिल्ली में सत्ता सुख भोग रहे तमाम नेताओं के रईसी की कलई खुल रही है. केजरीवाल पर हमला बोलने  वाले विपक्षी नेताओं की बोली धीमी तब हुई जब खबरों में केंद्र के बड़े नेताओं के सुख सुविधाओ की रसीद चैनलों और वेबसाइट्स पर फ़्लैश हुई.
हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का बिल लाखों में आया है. दिल्ली में रहने वाले तमाम राजनेता, सांसद और मंत्री भी हर महीने लाखों रुपए की बिजली फूंक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाखों की बिजली खर्च करने वालों की श्रेणी में जगह बनाए हुए हैं।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी का बिजली का बिल 21 लाख रुपए आया है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली का बिजली का बिल 3.63 लाख रुपए आया है।
हालांकि, यह अभी भी आफ नहीं हो सका है कि इन तमाम नेताओं के बिजली के बिल इतने ज्यादा क्यों आ रहे हैं. नेताओं के आवासों में सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है, इस पर भी जनमानस में चर्चा जारी है. लेकिन इस मसले ने नेताओं की बोलती ज़रूर बंद कर दी है।
एक तरफ जहां आज भी देश में कई आइए गाँव हैं जहां बिजली का नामो निशाँ नहीं है. और देश के शीर्ष पदों पर बैठे राजनेता जनता के पैसे से एमएम दुनियावी सुख सुविधाओं के मज़े लूट रहे हैं।
आइये जानते हैं कि हर महीने हमारे नेतागण कितने रूपए की बिजली खर्च करते हैं.
अरुण जेटली- 3,62,939 रुपए
जितेंद्र सिंह- 1,97,403 रुपए
राहुल गांधी- 1,76,550 रुपए
संतोष गंगवार- 1,54,990 रुपए
हरसिमरत तौर बादल- 1,35,766 रुपए
उमा भारती- 1,20,793 रुपए
निहाल चंद- 87,997 रुपए
नितिन गडकरी- 53,761 रुपए
धर्मेंद्र प्रधान- 44,247 रुपए
सचिन पायलट- 43,031 रुपए
स्मृति ईरानी- 29,081 रुपए
निर्मला सीतारमन- 21,562 रुपए
प्रकाश जावड़ेकर- 21,177 रुपए
जनरल वीके सिंह- 20,499 रुपए
पीयूष गोयल- 8,654 रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.