अनुज हनुमत,
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यात्राओं का दौर तेजी पकड़ चुका है। बीते गुरूवार को लखनऊ से सीएम अखिलेश यादव ने ‘विकास रथ यात्रा’ की शुरुआत की, जिसमें उन्हें कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन प्राप्त हुआ। इसको देखते हुए अब सूबे के विरोधी दल कहाँ चुप रहने वाले थे।
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने भी अपनी चुनावी रथ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है। भाजपा ने इसे परिवर्तन यात्रा का नाम दिया है। कल प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यालय में पूजा पाठ के बाद रथ को रवाना किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि परिवर्तन यात्रा 5 नवम्बर को सहारनपुर से शुरू होगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘विकास रथ यात्रा’ पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की अखिलेश का रथ जनता के शोषण व काली कमाई से जुटाए गए पैसों से तैयार करवाया गया था, इसलिए उसके पहिये लोहिया पथ पर ही थम गए। उन्होंने कहा कि अखिलेश के रथ को जनता की हाय लग गई।
बहरहाल कुछ भी हो लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथयात्रा ने विरोधियों के खेमे में हलचल मचा दी है, जिसके कारण अब सभी सियासी दल नई चाल तलाशने में लगे हैं। अब देखना होगा कि कल से शुरू हो रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा यूपी की जनता पर कितना असर करती है।