इंद्रकुमार विश्वकर्मा @ नवप्रवाह.कॉम
ओबीसी कोटा की मांग को लेकर आज पटेल समुदाय के लोगों की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही जुटने लगे हैं। इस रैली में आंदोलन के कन्वेनर हार्दिक पटेल ने भाजपा को मांगे मानने की चेतावनी दी, जबकि नीतीश कुमार को अपना बताया।
3 लाख की क्षमता वाले स्टेडियम में 9 लाख लोग पहुंच गए हैं। इतनी भीड़ से पुलिस और प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए। हार्दिक की एक आवाज पर लाखों लोग जवाब दे रहे थे।
इस विशाल जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं। लाखों की भीड़ जुटने की खबर से पहले ही गुजरात के स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो।
हार्दिक पटेल ने कहा जिस स्तर का अरविंद केजरीवाल ने किया है, हम भी कुछ ऐसा ही करेंगे। अब कोई रावण लंका में नहीं बचेगा. अब किसान ने आत्म हत्या की तो पूरे देश में आक्रोश होगा। हमारी मांगे मानी जाये तब होगा सबका साथ सबका विकास।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को दबाने की कोशिश में हैं। हम उन्हें बता दें कि हम किसी पार्टी विशेष के नहीं हैं। देश युवा है और युवाओं को उनका हक मिलना चाहिए। आतंकवादियों के लिए रात में सुप्रीम कोर्ट खुल सकती है, तो हमें भी न्याय मिल सकता है।