Bureau@Navpravah.com
एटीएस (आतंकवादी निरोधी दस्ता) ने पुणे में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके बारे में आशंका थी कि यह उन तीन युवकों में से एक है जो आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल हैं. एटीएस अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पुणे की एटीएस इकाई के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
एटीएस अधिकारियों ने गिरफ्तार युवक के नाम का खुलासा नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि यह बात अभी पुष्ट नहीं है कि यह युवक उन्हीं तीन युवकों में से एक है या नहीं. इस सम्बन्ध में जांच जारी है और एटीएस सहित शहर पुलिस मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलवानी से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच कर रहे हैं. अयाज सुल्तान (23 साल), मोहसिन शेख (26 साल) और वाजिद शेख (25 साल) ये तीन युवक हैं जो लापता हैं.
जिन तीन युवकों के आईएस में शामिल होने की आशंका है, उनके अभिभावकों ने पुलिस में इनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई है. इस सम्बन्ध में ठाणे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा था कि हमें संदेह है कि तीनों आईएस में शामिल हो गए हैं. हालांकि अधिकारी ने कहा था कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी एटीएस की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है कि क्या पकड़ा गया युवक वाक़ई में आईएस में शामिल हुआ है या नहीं.