अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
बिहार की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को तब झटका लगा जब उन्हें चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मिला।
सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है जिसमे लालू पर से कुछ आरोप हटा लिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस सीबीआई की याचिका के आधार पर भेजा है।
झारखण्ड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू प्रसाद को राहत दे दिया था। लेकिन अब सीबीआई की याचिका ने उनकी मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं। देखना यह होगा कि इस नोटिस का बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।
हालाँकि इस मामले में लालू प्रसाद की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि कुछ भाजपा नेताओं का कहना है कि इन लोगों ने जनता को बहुत ठगा है, अब इनको मौका नहीं मिलने वाला। सबकी कलई धीरे धीरे जनता के सामने खुल रही है। हमें विश्वास है कि हमारी न्याय व्यवस्था सही निर्णय लेगी।