Amit Dwivedi@Navpravah.com
हमेशा किसी न किसी बात पर चर्चा में बने रहने वाले मार्कण्डेय काटजू ने बढ़ती मंहगाई पर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दाल,सब्ज़ी और दवाइयों के दामों में लगातार हो रहे इज़ाफ़े पर उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि आज से गौमूत्र पीजिए और गोबर खाइए क्योंकि दवाइयां, दाल और प्याज बेहद महंगी हो गई है।
काटजू अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं, जो विवाद का रूप ले लेती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही बयान उन्होंने दे दिया है। काटजू ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि बैन गोमांस खाने पर है न कि गाय के गोबर पर। इसलिए उम्मीद है कि अगर मैं गोबर खाऊंगा तो मेरी हत्या नहीं की जाएगी।
काटजू का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब विश्व हिंदू परिषद ने गोमूत्र और गोबर के वैज्ञानिक फायदों पर एक बुकलेट जारी किया है।
काटजू ने वर्तमान में बढती मंहगाई पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि ‘मैं मानता हूं कि गोमूत्र बीमारियों को दूर करता है और गोबर दाल और प्याज का बेहतर सब्सिट्यूट बन सकती है जो महंगे हो गए हैं।’
इस समय दालों की कीमत 200 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई। फिलहाल मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने 3 हजार टन मसूर की दाल आयात करने का फैसला किया है। साथ ही केंद्र ने राज्य सरकारों पर जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है।